दोस्तों अगर अपने GF/BF, Friend/Best Friend, Husband/Wife या Sister/Brother से माफ़ी मांगने के लिए Sorry Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. दोस्तों हम लोगों से गलतियां हो जाती हैं, लेकिन माफ़ी मांगकर उन गलतियों को सुधारकर अपने रिश्ते को बचा सकते हैं.
इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर के आये हैं Sorry Shayari (For GF/BF, Friend/Best Friend, Husband/Wife, Sister/Brother), Sorry Shayari 2 Line, Sorry Shayari In English मिलेंगी जिनके द्वारा आप सॉरी बोल सकते हैं.
Table of Contents
Sorry Shayari
सॉरी अगर दिल दुखाया हो तुम्हारा साथ पाकर दिल जताया हो तुम्हारे दिल में बस्ते हैं हम जो अनजाने में खुद को चोट पहुँचाया हो
ख़ताओं की माफ़ी हो ना तेरे चेहरे पे उदासी हो तेरा साथ बिताया एक लम्हा ही बस मेरे लिए काफी हो
उसे टूट कर चाहना उसके रूठ जाने के बाद मनाना उसके चले जाने के बाद भी सिर्फ उसी के किस्से सुनाना
मोहब्बत हो तो तो तरफ़ा हो हर बार गलती मैं ही क्यों मानूं तेरा हक़ भी है मुझे पे तो जलता सिर्फ मैं की कौन माफ़ी मांग के बात आगे बढ़ाऊं
माफ़ी साथ मोहब्बत तो सब फ़साने हैं जिसने शब्दों को पिरोया वो शायर और शायरी के तो सब दीवाने हैं
Sorry Shayari For GF
तुमको अपनी बाँहों में छुपा लूँ तुम जो नाराज़ हो तो तुमको मन लूँ तुम्हारी हर ख्वाहिश करूँ पूरी तुम्हारी एक मुस्कराहट के लिए तुम्हारे सारे नखरे उठा लूँ
रूठोगी तो मना लूँगा तुमको अपना बना लूँगा तुमसे दूर गए तो टूट जायेंगे तुम्हारे पास आकर सारी खुशियां पा लेंगे
जब करें तुमको उदास तुम कर देना हमको माफ़ जानती हो मोहब्बत में कच्चा हूँ अभी तो मैं मोहब्बत में बच्चा हूँ
जब भी तुझे नाराज़ करते हैं तेरे साथ हम भी रोते हैं दिल दुख है मेरे साथ तेरा हम तुझे आज भी उतना ही प्यार करते हैं
तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा
Sorry Shayari For BF
सॉरी अगर दिल दुखाया हो तुम्हारे पास आकर हक़ जताया हो तुम्हारी तरफ मोहब्बत का वादा करके जो ना निभाया हो
तुम्हारा ख्याल की उदासी है हो अनजाने में भूल तो माफ़ी है मोहब्बत ज़रूरत नहीं है मोहब्बत में एक तरफ़ा प्यार ही काफी है
तुम्हारी उदासी की वजह मैं ना बनूँ तुम्हे मना लूँ कभी नाराज़ ना करूँ
सही और गलत ज़िन्दगी बताती है किसी का दिल दुखाया हो तो मांग लेना उससे दिल से माँफी क्योंकि ये ज़िंदगी सब का वक़्त लाती है
नहीं जानती इश्क़ का अहसास क्या है उसने बस मेरा दिल दुखाया है मोहब्बत की है मैंने एक तरफा मैंने हर बार उसे टूट कर मनाया है
Sorry Shayari For Friend
ए दोस्त तू मेरे साथ हो मेरी तुझसे रोज़ बात हो जब तू नाराज़ हो मुझसे तो ये दुनिया जंजाल हो
दोस्त अगर उदास है तो मना लेंगे तेरे साथ मरते दम तक निभा लेंगे तब तक तू निभाएगा दोस्ती तेरी कसम दुनिया सर पे उठा लेंगे
मेरे दोस्त एक राय सटीक दूँ जब तू नाराज़ होकर दूर जाये मुझसे तब तुझसे थप्पड़ घसीट दूँ
मोहब्बत से बढ़कर है दोस्ती हर दम साथ निभाती है जब दोस्त हो नाराज़ तो तब उसकी याद बहुत आती है
तेरा दिल दुखाया हो तो माफ़ करना यूँ तो बहुत से लोग जलते हैं हमारी दोस्ती से तेरी मेरी दोस्ती के बीच को आया हो तो माफ़ करना
सॉरी दोस्त जो तेरा दिल दुखाये तुझे दूर जाकर हम कहाँ रह पाए तेरी दोस्ती रहे आखिर तक बस यही तमन्ना मेरी पूरी हो जाये
दोस्ती एक मतलब निभाते जाना कभी दिल टूटे तो बताते जाना कभी ना होना नाराज़ जब नाराज़ हो तो मानते जाना
Sorry Shayari 2 Line
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा। Sorry
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए, पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे, गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से। I Am Sorry
Sorry Shayari For Husband
ज़िन्दगी में एक साथ चाहिए जो कभी ना जुड़ा हो वो अहसास चाहिए जब रूठ जाऊं मैं तो मनाने वाली जान पास चाहिए
मोहब्बत में ख़ुशी है तो फिर ये काहे की उदासी है रूठ जाना मनाना तो मोहब्बत के होने का अहसास दिलाती है
तुम नाराज हुई तो जान से जायेंगे तुम्हारे बिना हम मर जायेंगे तुम रूठोगी तो मना लेंगे लेकिन तुम्हारा रूठ जाना ना सह पाएंगे
तेरा दिल कभी ना तोड़ पाएंगे तुझे हर दम खुशियां देकर जायेंगे जान जो कभी टूटे दिल मेरी वजह से ऐसी मोहब्बत ख़ुशी ख़ुशी छोड़ के तुमसे दूर चले जायेंगे
Sorry Shayari For Wife In Hindi
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से, मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
Sorry Shayari For Sister In Hindi
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए
सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की
भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी, पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो, वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी
Sorry Shayari For Best Friend in Hindi
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं, पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है, वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ न हो, पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है
तुझे चाहते है हम रब से भी ज्यादा तू रूठे हमसे जो, अब हमसे होगा ना गुजारा रब के बाद सिर्फ तू ही है, हम जीते है जिसे देख कर बस तू ही है एक सहारा
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका, जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं
गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दो, आखों में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दो, कुछ देर हो गई महसूस करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं, फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है, वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो, पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं, तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं, तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.।
अंजने मेरे मन तुझको बहोत दरिया है … गलति तो हो गई है, अब क्या मार डालोगे? मफ भि कर दो ए सनम, ये गलफफाइम कब तक पहलग।।
Related Post:
- Sorry Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
- Love Quotes In Hindi
- Love Status In Hindi
- Love Shayari In Hindi
- Romantic Shayari In Hindi
- Good Morning Shayari
- Good Night Shayari
- Good Night Quotes In Hindi
Sorry Shayari In English
Kaha Suna Jo Bhi Ho Maaf Karna Kuch Baate Jo Puri Na ki Ho to Maaf Karna Kuch Vaade Jo Na Nibhaye To Maaf Karna Meri Yaado Ne Rulaya Ho To Maaf Karna
Mujhe Ab Maaf Kardo Tum Mujhe Ab Azad Kardo Tum Main Ab Bhi Uljha Hu Unhi Lamho Me Jis Pal Tod Gaye The Tum
Chup Chup Ho Tum Bolo Kya Sunau Tumhe Ruthe Ho Tum Bolo Kaise Manau Tumhe
Ae Sadagi Ki Murat Meri Zindagi Ki Jarurat Mujhe Maaf Kardo Mujhe Baad Karlo
Le Gayi Tum Jaan Meri Yu Ruth Kar Iss Tarah Aise Jaane Se To Behtar Tha Zindagi Me Nahi Aaan Tumhara
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गई Sorry Shayari आपको पसंद आयी होंगी। अपनी Favourite Sorry Shayari को कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें और अपने GF/BF, Friend/Best Friend, Husband/Wife, Sister/Brother के साथ सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें.