कामयाबी पाने की राह में अक्सर हम डिमोटिवेट हो जाते हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यहाँ पर Motivational Shayari शेयर की हैं जो आपको मोटीवेट करेंगी.
और भी इस वेबसाइट में आपको Best Motivational Shayari (For Students, Attitude, Success, Mehnat, Life, Waqt, Famous) 2 aur 4 Line Motivational Shayari In Hindi English Text, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Shayari मिलेंगी जिन्हें आप Copy Paste कर सकते हैं और इस पोस्ट के एन्ड में Related Post मिलेंगी उनको भी आप पढ़कर मोटीवेट हो सकते हैं.
Table of Contents
Motivational Shayari For Students

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर
4 Line Motivational Shayari In Hindi

सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं
Success Motivational Shayari

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते
Attitude Motivational Shayari

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हारने वाले कभी जीतते नहीं
बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं
पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है
विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते
Mehnat Motivational Shayari

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वह कहलाते है,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते
कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं
Motivational Shayari In English

Kai Jeet Baki Hai Kai Haar Baki Hai
Abi To Zindgi Ka Saar Baki Hai
Yaha Se Chale Hai Nayi Manzil Ke Liye
Yeh Ek Panna Tha Abi To Kitab Baki Hai
Inkaar Kiya Jinhone Mera Samay Dekhkar
Vada Hai Mera Essa Smay Bhi Lauga Ki
Milna Padega Mujse Samay Lekar
Khushi Ek Aisa Ehsaas Hai
Jiski Har Kisi Ko Talash Hai
Gum Ek Essa Anubhav Hai
Jo Sabke Paas Hai
Magar Zindagi To Vahi Jeeta Hai
Jisko Khud Par Vishwas Hai
Intzaar Karne Walon Ko Sirf Utna Hi Milta Hai
Jitna Ki Koshish Karne Wale Chhod Dete Hai
2 Line Motivational Shayari In Hindi

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
Life Motivational Shayari

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं
Waqt Motivational Shayari In Hindi

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा
खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,
अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,
आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर
बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है
खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो
Famous Motivational Shayari

तास के पत्तो मे ईक्का,
और जिंदगी मे सिक्का,
जब चलता हैं,
तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता
मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं
सोचने से कहा मिलते है,
तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता
अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझकर भी जल सकती है, मायूस ना हो, इरादे ना बदल, किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है
डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता, जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा।
ये ज़िन्दगी हसीं है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है, बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर, सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तज़ार कर।
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश ना कर, जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
Related Post:
- Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi
- Swami Vivekananda Quotes In Hindi
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi
- Gautam Buddha Quotes In Hindi
- Mahatma Gandhi Quotes In Hindi
- Education Quotes In Hindi
- Good Morning Suvichar
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गईं Motivational Shayari आपको पसन्द आयी होंगी।अपनी Favourite Motivational Shayari को कमेंट करके जरूर हमारे साथ शेयर करें जिसने आपको सबसे ज्यादा मोटीवेट क्या हो और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना ना भूलें
Nice 🙂 Shayari post
Thanks Kaavesh
दिल खुश कर दिया आपने मोटिवेशनल शायरी पढ़ कर
Thanks Sushil Kumar