दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है. जिस इंसान को प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है और आप अगर प्यार जाहिर करने के लिए अपने Lover (Girlfriend/Boyfriend) के लिए Love Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट में आपको True Love Shayari, Love Shayari SMS, Love Shayari In Hindi For Girlfriend/Boyfriend, खतरनाक लव स्टोरी शायरी, 2 Line Love Shayari, Love Shayari In English and More Images के साथ मिलेंगी जिनके ज़रिये आप अपने दिल की बात लफ़्ज़ों की जुबान में ज़ाहिर कर सकते हैं.
Table of Contents
True Love Shayari

तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये मैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए
गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है
ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर तू जब आये सामने तो हो जाता है मेरा Background Blurr 😉
डर लगता है तेरे रूठ जाने से तेरी मौजूदगी ही काफी है जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है कौन कहता है दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत मोहब्बत तो अहसास से की जाती है
Love Shayari In Hindi For Girlfriend

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल में खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
तेरी बाहों का अहसास हो तू मेरे पास हो तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो
तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है तू मेरी यादों के बहुत पास है तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना बस तू साथ है तो सब साथ है
बोलो तुमसे कह दूँ वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू वो जो तीन अक्षर वाला होता है अरे वही I Love You
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो
Love Shayari In Hindi For Boyfriend

मैं तेरी जान तू है मेरा जानू खुले आसमान के नीचे हाथ पकड़ के तेरा देखें रोमांटिक चाँद
जब भी सपना देखा उस सपने में आपको देखा जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी उस ख़ुशी को अपने भेजा नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए और आपके लिए मैं क्या कहूं हम आपके हैं और आप हमारे लिए
हमारी सारी ये चलती हवा भी मन्द हो गई क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई
तुम्हारा दिल मेरे पास हो तुम्हारी याद मेरे साथ हो तुम्हें चाहे हम हैं कदर तुम न हो तब भी तुम्हारी बात हो
Romantic Love Shayari

चाँद नहीं चांदनी हो तुम राग नहीं रागिनी हो तुम मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले कोई गैर नहीं अपनी हो तुम
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए
ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप कभी नज़रें उठा के देखिये हर जगह हम हम नज़र आएंगे
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
चाँद चांदनी के लिए लाये थे ज़मीन पर सितारे समाये थे दीवाने तो पहले से थे आपके हम तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे
सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है जिस बात का डर था वही हो गया लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया
चलो माना कि राज़ किसी को बताया नहीं जाता मगर मेरी जान अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता
अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा
जिस रोज तुमसे गले मिले हैं.... मुर्शाद .... मेरा दिल तुम्हारा नाम लेना लग गया है
Love Shayari SMS

दिल की गहरियां बड़ी अजीब है इस की यादों में जो खो जाता है असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है
सारे दुख तेरे ले लू तेरा टूटा दिल जोड़ दूं तुझे इतना चाहूँ टूट कर कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के अपने में समेट लूं
सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो तेरा दिल मुझसे से जुड़कर मुझमें आया हो तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ तुझसे जुदा कभी न मेरा साया हो
तुझे देख लूँ तो दिन सवर जाता है जो तू बन जाये हमसफ़र तो ये ज़िन्दगी भी सवर जाये
सब खुशियां तेरे लिए तेरा दिल मेरे लिए मेरे दिल में तू रहे हर लम्हा खुशी का साथ रहे
गुस्से में भी दिल ना तोडूं तुझे अपना बना के छोडूं तेरा हाथ रख लूं अपने हाथों पे तुझे कभी तन्हा न छोडूं
खतरनाक लव स्टोरी शायरी

तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे तुम नहीं तो तुम्हारी यादें ही सही अपना हमसफ़र बना लेंगे
दिल की गलती माफ़ हो तू मेरे पास हो तेरे साथ रहूं हरदम तुझ सा न कोई दूसरा खास हो
तुम्हारी मोहब्बत को दिल पे सजाये बैठे हैं पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे
तुम्हारा दिल अपने पास रख लेंगे तुम्हारी यादों को खुद से जुड़ा ना करेंगे तुम्हें चाहेंगे इस कदर तुम्हारी सांसो में खुद को महसूस करेंगे
Love Good Morning Shayari

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ना तुम समझ सको कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो कल में आज ऐसी बात हो न हो आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
तू चाँद मैं सितारा होता आसमान में एक आशिया हमारा होता लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता
Good Night Love Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर , उधर भी होगा
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें, के कानों कान किसी को खबर नही होती।
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का, किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।
Love Heart Touching Shayari

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे, बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है, बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है।
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए, दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में, पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।
True Love Husband Wife Shayari

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म, ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह धोखा देकर भी सोचे कि वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ?
शराब तो यूँ ही बदनाम है। हमने तो मोहब्बत के नशे में, लोगों को मरते हुए देखा है।
हजारों चेहरों में, एक तुम ही दिल को अच्छे लगे। वरना ना तो चाहत की कमी थी, और ना ही चाहने वालो की।
नकाब से ढका था उसका पूरा बदन। मगर आँखें बता रही थी, कि वो मोहब्बत के शौकीन है।
Best Shayari for Love

मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से, मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है, वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी, हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया, जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर, फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर।
Emotional Love Shayari

यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को, जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को.
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर, अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा.
Also Read: Relationship Quotes In Hindi
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै, कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना, इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला।
2 Line Love Shayari

तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है, तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस... यही आवाज़ आती है।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी, ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह... बस तुम हो।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है, तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
Romantic Boyfriend Love Shayari

मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले, अब बहुत देर में मैं आजाद करूँगा तुझको।
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है, इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे, धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
Love Shayari In English

Mere Hontho Par Lafz Bhi Ab Teri Talab Leke Aate Hain Tere Zikr Se Mahakte Hain Tere Sajde Mein Bikhar Jate Hain
Na Jaane Kis Tarah Ka Ishq Kar Rahe Hain Hum JisKe Ho Nahi Sakte Usi Ke Ho Rahe Hain Hum
Bas Mujhe Apni Baahon Mein Sula Lo Fir Chahe Kitna Bhi Mujhe Rula Lo
Kaash Yeh Khwahish Poori Ho Ibadat Ke Bagair Woh Aake Gale Laga Le Meri Ijazat Ke Bagair
Tere Siwa Kisi Aur Ki Chahat Nahi Tere Siwa Kisi Aur Se Mohabbat Nahi
I Love You Shayari
कोई ☝🏻 तो ऐसी 👸🏼 होनी चाइये जो गले 💏 लगा कर कहे रो 😭 मत पगले 😍 कल पक्का kiss दूंगी. I Love You
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे! I Love You
Tujhe Mohabbat Karna Nahi Aata, Mujhe Mohabbat Ke Siva Kuch Nahi Aata, Zindagi Guzarne Ke Do Tarike Hote Hai, Ek Tujhe Nahi Aata Aur Ek Mujhe Nahi Aata. I Love You
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये! I Love You
Khuda Ne Jab Ishq Banaya Hoga, To Khud Ajmaya Hoga, Hamari To Aukaat Hi Kya Hai, Is Ishq Ne Khuda Ko Bhi Rulaya Hoga. I Love You
न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे। I Love You
Short Love Shayari In English
Iss Lafze-Mohabbat Ka Itna Sa Fasaana Hai, Simte To Dile-Aashiq Faile Toh Zamana Hai,
Yeh Ishq Nahi Aasaan Itna Toh Samajh Lijiye, Ek Aag Ka Dariya Hai Aur Doob Ke Jaana Hai.
Khubsurat Sa Ek Pal Kissa Banjata Hai, Jane Kab Kaun Zindagi Ka Hissa Banjata Hai, Kuchh Log Zindagi Mein Milte Hai Aise, Jinse Kabhi Na Tutne Wala Rishta Banjata Hai.
Apne Aasman Se Meri Zameen Dekh Lo, Tum Khwab Aaj Koyi Haseen Dekh Lo, Agar Aazmana Hain Aitbar Ko Mere To, Ek Juth Tum Bolo Or Mera Yakeen Dekh Lo.
Nazare Mile to Pyar ho Jata Hai, Palke Uthe to Izhaar Ho Jata Hai, Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me, Kei Koyi Anjaan Bhi Hamari Zindagi Ka Haqdaar Ho Jata Hai.
One Sided Love Shayari
जिनके एहसासों के सहारे हम जिए जा रहे है कमाल है उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया
किसने कहा मोहब्बत सच हो तो मुकम्मल जरूर होती है इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था।
एकतरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है उसे हो या ना हो हमें तो बेशुमार है
जिंदगी तबाही के मोड़ पर खड़ी है पर देख मुझे अभी भी तेरी ही पड़ी है
Shayari on Love
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो, आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती, और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी, चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
Special Love Shayari
In Saanso Ko Teri Jarurat Ka Ehsaas Hai, In Lavo Ko Sirf Teri Hi Pyaas Hai, Tu Mile Ya Na Mile Zindgi Me Mujhe, Mere Dil Ko To Sirf Teri Hi Aas Hai.
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख, जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख, तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क, ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।
Khyalon Mein Wahi, Sapno Mein Wahi, Lekin Unki Yaadon Mein Hum The Hi Nahi, Hum Jaagte Rahe Duniya Soti Rahi, Ek Baarish Hi Thi, Jo Humare Sath Roti Rahi.
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई, उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई, एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है, उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
Haal Apna Tumhein Batana Kya, Cheer Ke Dil Tumhein Dikhana Kya, Wahi Rona Hai Sadaa Ka Ab Bhi, Daastaan Phir Wohi Dohrana Kya, Bekarari Hi Hai Judaai Mein, Gham Ki Baatein Tumhein Sunana Kya, Meri Chuppi Mein Teri Mohabbat Hai, Bewajaha Honthon Ko Hilana Kya.
Love Shayari Quotes In Hindi
इश्क करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर, करलो याद जब तक जिन्दा हैं, फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
Khushboo Bankar Teri Saanso Mein Sama Jayenge, Sukun Bankar Tere Dil Mein Utar Jayenge, Mehsus Karne Ki Koshish To Kijiye, Dur Rahte Hue Bhi Pass Najar Aayenge.
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना, हमारी शरारत से रू ठ मत जाना, आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है, जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
Mayoos Toh Hun Tere Vaade Se, Kuchh Aas Nahi Kuchh Aas Bhi, Main Apne Khayalon Ke Sadke, Tu Paas Nahi Aur Paas Bhi Hai.
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे, बस तू जमाने से जिक्र न करना, बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये, बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
Tujhe Chaha Bhi To Ijahaar Na Kar Sake, Kat Gai Umar Kisi Se Pyaar Na Kar Sake, Tune Maanga Bhi To Apni Judai Maangi, Aur Ham The Ki Inkaar Na Kar Sake.
Love Wala Shayari
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
Ham Juda Hue The Phir Milane Ke Liye, Zindagi Ki Raahon Mein Sang Chalane Ke Liye, Tere Pyaar Ki Kashish Dil Mein Basi Hai Kuch Is Qadar, Dua Hai Tera Sath Mile Zara Sambhalane Ke Liye.
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है, तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है, जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा, उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
Muskurate Palko Pe Sanam Chale Aate Hein, Aap Kya Jaano Kahan Se Hamare Gum Aate Hain, Aaj Bhi Us Mod Par Khade Hain, Jaha Kisi Ne Kaha Tha Ke Tahro Hum Abhi Aate Hain.
इश्क में गुलाब का फूल, आप जरा इसे करलो कबूल, वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम, अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
Jaane Us Shakhs Ko Kaisa Ye Hunar Aata Hai, Raat Hoti Hai To Ankhoo Main Utar Aata Hai, Main Us Ke Khyaal Se Niklu To Kahan Jaau, Wo Meri Soch Ke Har Raste Pe Nazar Aata Hai.
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम, जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम, अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है, जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।
Tera Intezaar Mujhe Har Pal Rehta Hai, Har Lamha Mujhe Tera Ehsaas Rehta Hai, Tujh Bin Dhadkane Rukk Si Jaati Hai, Ki Tu Mere Dil Me Meri Dhadkan Banke Rehta Hai.
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
Kal Uski Yaad Poori Raat Aati Rahi, Hum Jaage Puri Duniya Soti Rahi, Aasman Main Bijali Puri Raat hoti rahi, Bas Ek Baarish Thi Jo Mere Saath Roti Rahi.
हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है, तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।
Nazare Mile To Pyar Ho Jata Hai, Palke Uthe To Izhaar Ho Jata Hai, Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me, Ki Koyi Anjaan Bhi Hamari Zindagi Ka Haqdaar Ho Jata Hai.
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
Tadap Ke Dekho Kisi Ki Chahat Me, To Samajh Paoge Ke Intezar Kya Hota Hai, Yuhi Mil Jaye Agar Koi Bina Tadpe, To Kaise Jan Paoge Ke Pyar Kya Hota Hai.
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ, न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ, तू कभी मेरे सामने तो आया नही, फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
Unka Haal Bhi Kuch Aap Jesa Hi Hoga, Aapka Haale Dil Unhai Bhi Mehsus Hoga, Bekarari Ki Aag Me Jo Jal Rahe Hai Aap, Aap Se Jyada Unhai Is Jalan Ka Ehsaas Hoga.
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है, मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है, ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से, मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
Love Sariya
Tu Meri Zindagi Tu Hi Mera Khwab Hai, Tu Hi Saadgi Tu Hi Muskan Hai, Jee Chahta Hai Bas Yahi Kahta Rahun, Tu Hi Meri Mannat Tu Hi Meri Jaan Hai.
मोहब्बत तो जीने का नाम है, मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है, एक बार मोहब्बत करके तो देखो, मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है।
Ye Din Din Ko Kabhi Uphaar Nhi Diya Karta Hai, Ye Fool Fool Ko Kabhi Uphaar Diya Nahi Karta Hai, Chahat To Meri Tujhe Chaand Todkar Dene Ki Hai, Lekin Chaand Chaand Ko Kabhi Uphaar Diya Nahi Karta Hai.
दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो, इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो, उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे, एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।
Tumse Hi Shuru Ho Meri Har Subah, Tum Par Hi Khatm Ho Meri Har Shaam, Tujhse Mera Kuch Aisa Rista Ban Jaaye, Ki Meri Har Saand Par Ho Sirf Tera Naam.
हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में, दिल डूबता है दर्द की गहराई में, हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में, क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
Ye Zindgi Kaise Teri Ban Gayi, Na Jaane Ye Mohabbat Kyu Tumse Jud Gayi, Ab To Mera Hi Mujh Par Koi Zor Na Raha, Na Jaane Kaise Teri Hukumat Mere Dil Pe Ho Gayi.
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
उसको पाने का कहाँ सोचा था, अच्छा लगा सो मोहब्बत कर ली।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया, जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती, हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद, वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
ये तो ज़मीन की फितरत है की, वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता।
प्यार करो तो मुस्कुरा के, किसी को धोखा न देना अपना बना के, कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं, वर्ना ये मत कहना, छोड़ गये दिल में यादे बसा के।
उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं, वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं, सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन, आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।
जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है, यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की, ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए, चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को, पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए…
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए, जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए…
हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं, जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं, यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें, बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं।
एक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी, याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी, क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको, उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी…
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं, हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है, जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने, अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती हैं।
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे, क्योंकि इस दिल को आदत है, तुम्हे याद करने की…
कैसे बदल लूँ, ये आदत मैं अपनी, कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है…
ना दिन ढंग से गुजरता है, ना रात को नींद आती है, क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे, तेरी याद बहुत सताती है
दूर हूँ तुमसे तो कोई ग़म नहीं, दूर होकर भूलने वालों में हम नहीं, मिल ना सके तो कोई बात नहीं, तुम्हारी याद किसी मुलाक़ात से कम नहीं…
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो, धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके, मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें, सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी, सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं, मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे, आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी, शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं, मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की
इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो, खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो, मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही, गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का एहसास हो।
हर कदम हर पल साथ हैं, दूर होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम, आपकी कमी का हर पल अहसास है.
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर, वो मिले भी तो एक किनारा बनकर, हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह, बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।
आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था
Related Post:
- Love Quotes In Hindi
- Love Status
- Romantic Shayari
- Good Morning Shayari
- Good Night Shayari
- Good Night Love Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गयीं Love Shayariआपको बेहद पसंद आयी होंगी। अपनी Favourite Love Shayari को कमेन्ट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें और अपने Lover (Girlfriend/Boyfriend) के साथ इन लव शायरी को सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें.
FAQ About Love Shayari
What is love shayari?
Love Shayari is a medium to express love to someone special. To express your love kindly read and share this Love Shayari with your love one.
What are the best love shayari for girlfriend?
Here are the best love shayari for girlfriend:
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
तेरी बाहों का अहसास हो
तू मेरे पास हो
तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको
जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो
Niche Love Shayari. Thanks QuotesPrince for Posting.
धन्यवाद मनीष कुमार यादव
Really interesting but high profile of shayari will be more appreciated .Please update by some more meaningful thoughts.
Thanks Parshu Yadav. I will definitely do it.
Hello i found your website to be very good I liked this way your website is designed and its features.
Very Love Shayari In Hindi. Thank You.
Thanks for sharing your valuable thoghts.
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
Bahot khub bhai👏 Aankhon sé rokna padta hai samandar mujh ko
Thanks Sultan
Your Article is Very Knowledgable and Very Clear. And I am very happy to read like that type of article and I think everyone can read your article for grow knowledge.
Thanks Ak Tv Enter for your valuable thoughts on Love Shayari
Awesome
Thanks Anil
Awesome shayari
Thanks Aavesh
Nice Love Shayari. Thanks Quotesprince For Sharing It .
Thanks Jay
Bht khoob 👌👌👌
I share with my gf.
Thanks for sharing love shayari with your gf
काफी खूबसूरत शायरी है ❤️❤️❤️
Thanks
Good article
Thanks Shyam
really good shayari bro.
Thanks Piyush
Very very big collection
Plz kya hm aapse baat kar skte hai kya whatsapp no de do
Thank You so much Pramod for your valuable comment
Niche love shayari. Thanks quotesprince for sharing.
Thanks Kajal
nice love shayari
Thanks Amit
Thanks QuotesPrince for sharing beautiful love shayari
Thanks Sahil for your precious comment on the post of love shayari
Nice collection
कुछ कहना चाहती हूं तुमसे प्यार से
पर पलके झुका लेती हूं तुम्हारे दीदार से..!
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।