Smile Quotes In Hindi और Smile Status In Hindi जो आप सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आपके साथ मैं इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ. मुस्कराहट या स्माइल हर किसी की ज़िन्दगी के लिए अहम् होती है बिना चेहरे पर स्माइल के ये चेहरा भले ही कितना ही खूबसूरत क्यों ना हो अच्छा नहीं लगता है.
तो दोस्तों इसलिए इस वेबसाइट में आपको (Love/Cute/Fake) Smile Quotes In Hindi, Smile Status In Hindi English, Quotes On Smile In Hindi By Gulzar, स्माइल शायरी इन हिंदी 2 Line, Smile Quotes in Hindi For Instagram/Girl और Royal Smile Status In Hindi इमेजेज के साथ मिलेंगी जिन्हे आप अपने दोस्तों, फैमिली और लवर के साथ शेयर करके उनके जीवन में भी मुस्कराहट बाँट सकते हैं और इस पोस्ट के एन्ड में आपको Related Post मिलेंगी उनको भी आप पढ़ सकते हैं.
Table of Contents
Smile Quotes In Hindi

आपकी एक मुस्कराहट वो कर सकती है जो डॉक्टर की दवा भी नहीं कर सकती वो किसी की ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने की वजह बन सकती है
सिर्फ एक मुस्कान और आप देखेंगे कि आपकी ज़िन्दगी से कितनी ही चिंताओं से पीछा छूट गया
अगर आपने अपने दिन की शुरुआत मुस्कराहट के साथ की तो आपका पूरा दिन खुशियों के साथ गुज़रेगा
आओ हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलें क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है.
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है.
Smile Status In Hindi

मुश्किल वक़्त में भी जिसने मुस्कुराना सीख लिया दुनिया की कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती
मुस्कुराइए और देखिये कितना आनंद मिलता है इस मुस्कराहट में जीवन के सभी दुख भूलने का आनंद हर वो चीज़ करने का आनंद जो आप करना चाहते हैं
मुस्कुराइए यही तो ऊपर वाले का उपहार है और इसे दूसरों के साथ बाँटकर पुण्य भी कमाए
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है और निंदा से वीर बनता है.
यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है तो इसे अपने प्रियजनों को दें.
Love Smile Quotes In Hindi

उसकी सिर्फ एक मुस्कराहट मेरी ज़िन्दगी खुशियों से भर देती है वो कोई नहीं वो मेरी दिलरुबा है
उसका मुस्कुराता हुआ चेहरा बहुत ही खूबसूरत लगता है या रब तू मुझसे मेरी खुशियां छीन लें पर उसके चेहरे से मुस्कराहट कभी ना छीने
वो हसे तो लगता है कि ये दुनिया खूबसूरत है और जब वो उदास हो तो ये दुनिया प्यारी नहीं लगती है
अपनी मुस्कान से आप ज़िन्दगी को और खूबसूरत बनाते हैं
सुंदरता शक्ति है; मुस्कान इसकी तलवार है.
Cute Smile Quotes In Hindi

सुबह क्यूट सा चेहरा दिखा तो सारा दिन खूबसूरत और ऊर्जा से भरा हुआ गुज़रा
क्यूट सी स्माइल है उसकी जब वो हस्ती है तो लगती बड़ी क्यूट है
लगती हो क्यूट बड़ी तुम हस्ती हो जब तुम ना आये कभी चेहरे पर उदासी करते हैं दुआ हमेशा मुस्कुराते रहो तुम
यदि आप खुद को मुस्कुराने के लिए मजबूर करेंगे तो कुछ की पलों में, आप खुश महसूस करने लगेंगे.
एक साधारण मुस्कान कितना भला कर सकती है ये हम कभी नहीं जान पायेंगे.
Fake Smile Quotes In Hindi

मुस्कुराने का हुनर सीख लो मेरे दोस्त ये तब भी काम आएगा जब महफ़िल में अकेले होगे तुम
फेक स्माइल का हुनर लोगों को कंफ्यूज करता है
फेक स्माइल लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने में बड़े काम आती है
“एक “Fake Smile” भीड़ को बेवकूफ बना सकती है, लेकिन यह “दर्द” को कम नहीं कर करती है”
“दिन में तो सबको मेरी “मुस्कान” दिखती हैं, रात में मेरे चेहरे से “आँसू” निकलते हैं”
Quotes On Smile In Hindi By Gulzar

कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत, मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुरा देना
सामने आया मेरे, देखा भी, बात भी की मुस्कुराए भी किसी पहचान की खातिर कल का अखबार था, बस देख लिया, रख भी दिया
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं
Smile Quotes In Hindi Shayari

आँखें बंद करके चलाना खंजर मुझपे कही तुम मुस्कुरा दिए तो हम बिना खंजर ही मर जायेगे
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए हम होश में आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए
चाहत की हसरत पूरी हो न हो मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका
Smile Quotes In Hindi 2 Line

आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को और भी खूबसूरत बना सकता है
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है
शब्दों के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख
जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है
Status On Smile In Hindi

दर्द से नाता तोड़ो और मुस्कुराहट से अपना नाता जोड़ो
जीवन में मुस्कुराहट से दर्द तो कम होते ही हैं और हमें सफलता भी मिलती है
अगर जीवन में दर्द भी है तो अपने चेहरे पे मुस्कुराहट ऐसी रखो की दर्द का एहसास ही न हो
मुस्कुराहट एक ऐसी चीज है जिसे आप दूर नहीं कर सकते यह हमेशा आपके पास वापस आ जायेगी
अपनी मुस्कुराहट से आप दूसरों का दिल जीत लेते हो और दूसरों को मुस्कुराहट देकर आप दुनिया जीत सकते हो
Royal Smile Status In Hindi

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है
दृढ़ व्यक्ति वे हैं जो दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं
अगर आपके जीवन में स्माइल नहीं है तो चिंता मत करो मैं तुम्हें अपनी मुस्कुराहट दूंगा
अगर जीवन में कुछ समझ न आए तो बस करो इससे कठिन समय आसानी से कट जाएगा
स्माइल शायरी इन हिंदी 2 Line

क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
उदास लोगों की मुस्कराहट सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है
वो जो मुस्कुरा दे तो उदासियाँ भी कहती है माशाल्लाह..!!
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया
ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है
Smile Quotes In Hindi English

सुबह आइना देखें, मुस्कुराएं और धन्यवाद करें ये सब आपके जीवन में बदलाव लाने का माध्यम है Subah Aaina Dekhen, Muskurayen Aur Dhanyavad Karen Ye Sab Aapke Jeewan Me Badlav Laane Ka Madhyam Hai
मुस्कराहट से बड़ी कोई चीज़ नहीं अगर ये है तो दुनिया हसीन वरना दुनिया सबसे बदतरीन Muskurahat Se Badi Koi Cheez Nahin Agar Ye Hai To Duniya Haseen Varna Duniya Sabse Badtareen
मुस्कुराएं क्योंकि आप यूनिक हैं आपके जैसा कोई भी नहीं है इस धरती पे Muskurayen Kyonki Aap Unique Hain Aapke Jaisa Koi Bhi Nahin Is Dharti Par
ख़ुशी रहे आबाद रहें क्योंकि किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता आप मरें या जियें Khushi Rahe Abad Rahen Kyonki Kisi Ko Koi Fark Nahin Padta Aap Maren Ya Jiyen
स्माइल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे
बात करने से ही बात बनती है स्माइल ना करने से बातें बन जाती है
तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको
जरा मुस्कुरा के देखो दुनिया हँसती नजर आएगी
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा तू क़ीमत बता मुस्कुराने की
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
यदि आप अपनी मुस्कान का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उस व्यक्ति की तरह हैं जिसके बैंक में मिलियन डॉलर्स हैं और चेकबुक नहीं है.
Related Post:
- Beautiful Love Shayari
- Best Romantic Shayari
- Barish Shayari
- Good Morning Shayari
- Good Night Shayari
- Love Quotes In Hindi
- Attitude Love Status In Hindi
- Nature Quotes In Hindi
- Happy Status In Hindi
- Truth of Life Quotes In Hindi
- God Status In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Sorry Quotes In Hindi
- Family Status In Hindi
अंतिम शब्द:
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में दिए गए Smile Quotes In Hindi और Smile Status In Hindi आपको बहुत पसंद आये होंगे तो कमेंट करके अपने पसंदीदा कोट को हमारे साथ जरूर शेयर और अपने दोस्तों, फॅमिली और लवर के साथ इन Smile Quotes In Hindi और Smile Status In Hindi को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें जिससे वो भी अपनी ज़िन्दगी में इन कोट्स के माध्यम से मुस्कुरा सके. धन्यवाद
Sir, your website is really commendable, I have read and enjoyed the best Smile Quotes In Hindi in it.
Thanks for your valuable thoughts.
smile is a very good medicine to keep healthy & fit for your body & mind. always keep smile 😁
Thank You Vinay for Your Valuable thoughts on Smile Quotes In Hindi
Wow! Thank you so much dear for share this type information. such a nice article.
Thanks Atul