दोस्तों अगर आप अपने लव और दोस्त को गुड नाईट बोलने के लिए गूगल पर Good Night Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट में आपको 2 Line Good Night Shayari, Good Night Shayari SMS, Good Night Shayari For (Love/Intezar/Sad/Funny/Dosti/Romantic/Kiss/GF/BF), Good Night Shayari In English, Good Night Shayari in Hindi Text मिलेंगी जिनको आप Whatsapp, Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर भी कर सकते हैं.
Also Read:
Table of Contents
Good Night Shayari For Love
हो सारी ज़िंदगी तेरी मेरी हर ख़ुशी तेरी मेरी हर सुबह भी तू हो और तू गुड नाईट भी हो मेरी
हर वक़्त तुम्हारा साथ हो जो गुज़रे ना कभी वो रात हो तेरे हाथों को थाम लूँ तेरे नाम साथ अपना नाम दूँ
तेरा साथ ऐसा पाएं तुझे पाकर जगमगाऊं चमकूं कभी दिन की रौशनी की तरह तो कभी रात के सितारों की तरह ढल जाऊं
सब कुछ छोड़ के तेरे पास आऊं तेरा साथ पाकर रौशनी सा जगमगाऊं हर सुबह तेरी मुस्कुराहटों से दिल खिले मेरा तुझे देखकर हर ग़म भूल जाऊं
गुड नाईट बोलके तू जाती है तेरी यादें साथ रह जाती हैं तुझे रात भर करता हूँ मिस बस चाँद को देखकर ही रात कट जाती है
गुड नाईट जान रखना तुम अपना ध्यान ना होना ज़रा भी सैड क्योंकि जब होते हो सैड लगते हो बैड
तुम बिलकुल चाँद की तरह हो नूर भी उतना गुरूर भी उतना चमक भी उतनी यादें भी उतनी
हर वक़्त तेरा साया हो रात के बाद जैसे दिन आया हो तुझे हर वक़्त चाहूँ मैं मेरी यादों में तू ऐसे समाया हो
Intezar Good Night Shayari
करते हैं इंतेज़ार रात होने का दीदार जो होने लगे हैं ख्वाबों में भी आपके
हर अँधेरे के बाद सवेरा होता है मोहब्बत के बगैर हर शख़्स अधूरा होता है जब मिल जाते हैं तो चाहने वाले तभी दो दिल मिलकर एक दिल पूरा होता है
बड़ा अजीब रिश्ता है मेरे चाँद का ये दूर रहकर भी सारी कहानियां सुनाता है मैं उदास होता हूँ तो बैठ जाता हूँ छत पे मैं बोलता हूँ ये सुनता जाता है
जब रोना आता है तो रो लेते है तुम्हारी यादो मे खो लेते है नींद नही आती है फिर भी आप ख्वाबो मे आओगे ये सोचकर सो लेते है
चाँद जग मगा रहा है हो रही है रोशनी पुरे हो ख्वाब और भर जाये तुम्हारे जिंदगी मे खुशी मुस्कान से भरी रहे तुम्हारे हर पल
हम कभी तुमसे खफा नही हो सकते वादा किया है तो उसे भुला नही सकते आप भले ही हमे भूल जाओ लेकिन हम आपको गूड नाईट बोले बिना सो नही सकते
2 Line Good Night Shayari
रात एक ख़्वाब को, हक़ीकत होते देखा तुम्हें सोचा, तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा, तुम्हें पाया
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में, क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा
सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता
चाँद को बैठाकर पहरे पर तारों को दिया निगरानी का काम कर गई ये रात सुहानी मेरे प्यार भरे सपने अब आपके नाम
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना, तारों का काम है सारी रात चमकते रहना, दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना, हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
रात को मेरा नाम ले के सोया करो, खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो, हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में, इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो।
Sad Good Night Shayari
रात के सितारे महसूस कराते हैं कि कोई है जो दूर होकर भी पास है जैसे कोई बिछड़ रहा हो धीरे धीरे उसके बिछड़ने से दिल उदास हो
घटा छाई है काली छा रही है उदासी रात है तनहा बहुत इस तन्हाई में तुम्हारी याद काफी है
साथ निभाना ज़रूरी होता है बिना साथ में भरोसा टूट जाता है सच्चा प्यार सीखना है तो सूरज स सीखो जो दूर रहकर भी चाँद का साथ निभाता है
रात को दोस्त बना लो बहुत कुछ सिखाती है ग़म में में डूबे लोगों का साथ दे जाती है करो इश्क़ रात से ये बेवफ़ा तो है मग़र रोज़ आती है
बेवफा रात रोज़ चली आती है दिन से इश्क़ लड़ाती है बहुत सारी यादें रख लेता हूँ समेट के एक रात में ही याद उसकी कमबख्त बहुत सताती है
Funny Good Night Shayari
ऐ चांद, मेरे दोस्तों को मीठी सी नींद सुला देना और जो रिप्लाई न दे, उसे पलंग से गिरा देना Good Night Friends
हे निंदिया चुराने वाली हसीना बोल दो दिल से गुड नाईट वरना लूट लूंगा दिल तुम्हारा और तुम लोगे करवटें लेफ्ट राइट “Good Night Ji”
ज्यादा मत चिल्लाओ सो जाओ मेरी जान एक तो सुबह पता चले चूहा ले गया जुबान “गुड नाईट
सो जाओ समय पर वरना झड़ जाएगी जवानी एक तो सुबह पता चले बन गई दादी नानी “गुड नाईट जी”
Dosti Good Night Shayari
घर भर सारा संसार एक तू और तेरा प्यार तेरे सदके मैं जाऊं वार तू मेरा चाँद मैं तेरा यार
तेरी दोस्ती आज़मा लूँ तुझे पलकों पे बिठा लूँ तुझे चाहूँ अपनी जान से ज़्यादा हर मोड़ पे तुझे खड़ा मैं पा लूँ
तेरी मेरी दोस्ती हो ऐसी जैसे सूरज साथ चाँद है जैसी तुझे कभी जुड़ा ना होने दूँ तेरा साथ मांगू तुझे कभी ना खोने दूँ
दोस्तों के साथ दोस्ती का मज़ा है इस मज़े की एक बात है तभी तो सरे रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता ख़ास है
अये दोस्त रात बड़ी उदास होती है इसका कोई ना साथ होता है रात का राज़ बड़ा अजीब है टूटे हुए दिल की दास्ताने इसके बहुत करीब हैं
साथ तुम मेरे दोस्त हो ऐसे ढलती रात का चाँद हो जैसे तू रौशनी दे ज़िन्दगी में ऐसे तेरा मेरा साथ आख़िर तक हो जैसे
दोस्ती की मिसाल दी जाती हैं इस के सात कही कहानियां अनोखी होती है कभी रात की पहेली की तरह है कभी सफ़ेद चमकता मोती है
साथ माँगा है दोस्ती का तो दूर तक चलेगा गुड नाईट से गुड मॉर्निंग तक ये साथ खिलेगा दोस्ती की मिसाल देंगे लोग जब दो जिगरी दोस्त चलेंगे ज़माना जलेगा
Good Night Shayari in Hindi Text
जब रात में किसी की याद सताये हवा जब आपके बालों को सहलाये कर लेना आँखें बंद और सो जाना और हम आपके ख्वाबों में आ जाये
हो गयी है अब तो ब्लैक-ब्लैक नाइट चाँद ने भी कर दी है वाइट-वाइट लाइट स्वीट-स्वीट सपनो की तुम पकड़ लो फ्लाइट
"हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे निंद से नफरत हो जायेगी
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो हर कोई आपका चाहने वाला हो वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो
Kiss Good Night Shayari
अपने होठों से चूम लू आंखे तेरी, बन जाऊं तेरा दिल महसूस करु सांसे तेरी।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है, तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए, देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा, होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।
उनके होठों को देखा, जब एक बात उठी जहन में, वो लफ्ज कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते हैं।
एक किस के तलब-गार है हम, और मांगे तो गुनह-गार है हम।
Good Night Shayari In English
Raat Sath Mohabbat Ka Aghaz Sawarna Bichadna Dil Ka Tootna Uff Yeh Mohabbat Ka Parvaaz
Raat Akeli Hoti Hai Do Lafzon Ki Paheli Hoti Hai Kai Raaz Khud Me Chupaye Hoti Hai Kai Dard Khamoshi Ke Apne Dil Me Bitaye Hoti Hai
Aise Dooba Teri Aankhon Ki Gehrai Mein Aaj Haath Mein Jaam Hai, Magar Peene Ka Hosh Nahin
Hum Aapko Kabhi Khone Nahi Denge Juda Hona Chaho To Bhi Hone Nahi Denge
Chandni Raaton Mein Jab Aayegi Meri Yaad Meri Yaad Ke Wo Pal Aapko Sone Nahin Denge
Related Post:
- Good Night Quotes In Hindi
- Love Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
- Dosti Status In Hindi
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गई Good Night Shayari आपको पसंद आयी होंगी। कमेन्ट करके अपनी पसंदीदा हमारे साथ जरूर शेयर करें और अपने लवर और दोस्त के साथ इन Good Night Shayari को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना ना भूलें